पुरोला में सामान्य होते हालात, प्रशासन ने हटाई निषेधाज्ञा

उत्तराखंड-  उत्तरकाशी के पुरोला में मुस्लिम युवक व उसके दोस्त द्वारा नाबालिक को भगाने के बाद गर्माया मामला अब धीरे-धीरे शांत होता दिख रहा है। हिन्दु संगठनों का पुरोला में महापंचायत के एलान के बाद से ही प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया था। जिसके तहत पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। जिसके बाद हिन्दु संगठनों ने महापंचायत को टाल दिया था। इसी का नतीजा रहा कि अब क्षेत्र में हालत सुधर रहे हैं। नतीजतन बीते दिन कड़ी सुरक्षा के बीच क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना की आशंका के चलते लगाई गयी निषेधाज्ञा को हटाया गया। जिससे बाजार फिर से खुले और बाजार में आम दिनों की ही भांति माहौल बना रहा। हालांकि कुछ मुस्लिम व्यापारियों की दुकाने अभी बंद हैं लेकिन प्रशासन द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि वे किसी प्रकार का भय अपने मन में न रखें। साथ ही उनको पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

25 जून को बड़कोट में महापंचायत का एलान

15 जून को हिन्दु संगठनों ने विरोध स्वरूप पुरोला में महापंचायत का एलान किया था लेकिन क्षेत्र की शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए प्रशासन द्वारा इसकी अनुमति नहीं दी गई हालांकि महापंचायत को टाल दिया गया था लेकिन अब इस महापंचायत को बड़कोट में 25 जून को कराने का फैसला लिया गया है। इसको लेकर प्रशासन फिर चिंता में पड़ गया है।

About Post Author