हाईटेंशन तार से हुई शॉर्ट सर्किट ने 8 घरों को जलाकर किया खाक

कौशांबी,कौशांबी के सिराथू तहसील क्षेत्र में आने वाले सिपाह ग्राम पंचायत के मजरा रौजापर में दोपहर तकरीबन 1:00 बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट होने की वजह से 8 घरों की गृहस्थी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई आग का रूप इतना विकराल था कि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाती तब तक गृहस्थी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई वही गरीबों के आशियाने जलने के साथ-साथ दो वक्त की रोटी के लिए रखा हुआ घर में अनाज चावल गेहूं पूरी तरह से जलकर खाक हो गया जिस वजह से उन्हें खाने के लिए कुछ भी सामान उपलब्ध नहीं है। वही बात करें प्रशासन की तरफ से मदद मुहैया कराए जाने की तो 1:00 बजे यह घटना हुई जिसके के बाद पीड़ितों के बच्चे भूखे बिलखते रहे और उनके लिए प्रशासन की तरफ से देर शाम तक खाने का कोई इंतजाम नहीं किया गया। घटना के तकरीबन 5 घंटे बाद 6:00 बजे शाम को मौके पर पहुंचे एसडीएम सिराथू से जब घटना की जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

About Post Author