कुएं में गिरे मासूम को 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर, इलाज के दौरान बच्चे की हुई मौत .

 

कानपुर देहात । सिकंदरा में खेलते हुए 3 वर्ष का मासूम बच्चा 60 फीट गहरे कुएं में गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से कुएं में गिरे बच्चे को 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर भिजवाया। जहां उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

थाना सट्टी के अफसरिया की मड़ैया निवासी जनटर का 3 वर्षीय बेटा ईशू खेलते समय पास में बने 60 फीट गहरे कुएं में गिर गया। उस समय कुएं के पास कोई नहीं था। पास से निकल रहे युवक ने बच्चे की रोने आवाज सुनने पर कुएं में झांक के देखा तो बच्चा दिखाई पड़ा। इसकी जानकारी होने पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कुएं से बच्चे को बाहर निकालने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलवाया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की मदद से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया। बच्चे को उपचार के लिए राजपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर मौजूद चिकित्सक ने इलाज शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।कुएं में गिरे बच्चे को रेस्क्यू करती पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम.शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया जनटर के दो बेटियां नैना, अनुष्का और तीन बेटे देवबाबू, अभी और ईशू था। जनटर के तीसरे बेटे अभी का जन्मदिन की घर पर तैयारियां चल रही थी। उसी समय छोटा बेटा खेलते-खेलते कुएं के पास आकर कुएं में गिर गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

About Post Author