द्वितीय प्रतिभा अलंकरण समारोह, मेधावीयों को किया सम्मानित

उत्तराखंड,देहरादून : स्थित सर्वे ऑडिटोरियम में आज द्वितीय प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें राज्यपाल सेवानिवृत्ति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, तकनिकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल और विधायक खजान दास ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में शिक्षा में मेधावियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मेधावियों को स्वर्ण पदक और 5100 सौ रुपये धनराशि के चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सेवानिवृत्ति राज्यपाल ने मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि आज इस कार्यक्रम के माध्यम से टेक्नोलॉजी, पॉलिटिक्स, टेक्निकल एजुकेशन को बड़ा सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि आज देश टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और पूरी दुनिया भारत के युवाओं की प्रतिभा देख रही है। इसके साथ ही उन्हें गोल्ड मेडल देकर भी सम्मानित किया गया है। तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने भी कहा कि किस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से निश्चित ही हमारे मेधावियों को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा। इस मौके पर प्राधिकृत शिक्षा निदेशक आरपी गुप्ता ने भी कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि यह मेधावी आगे भी अपने भविष्य में उत्कृष्ट कार्य करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से मैदाने को प्रोत्साहित करने का अच्छा कार्य किया जा रहा है।

 

 

About Post Author