प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो को वर्चुअली दिखाई हरी झंडी, सीएम योगी रहे मौजूद

उत्तर प्रदेश-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आगरा मेट्रो को कोलकाता से वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाई और ये तय समय से नौ महीने पहले ही पटरी पर दौड़ने लगी। इस मेट्रो लाइन के भूमिगत खंड का निर्माण 32 महीने में प्रस्तावित था, लेकिन ये 23 महीने में बनकर तैयार हो गया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो को वर्चुअली दिखाई हरी झंडी, सीएम योगी ने  किया सफर - Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar

सात दिसंबर, 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने आगरा मेट्रो का शिलान्यास किया था। एक बयान के मुताबिक इस मौके पर ताज महल मेट्रो स्टेशन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मेट्रो स्टेशन के अंदर एआई से निगरानी की जाएगी। आगरा मेट्रो उप्र की छठी मेट्रो सेवा होगी। इसके पहले चरण में अभी छह किलोमीटर तक मेट्रो चलेगी और गुरुवार से आम जनता के लिए यात्री सेवा आरंभ हो जाएगी।

ये भी पढ़ें-  अगले दो वर्षों में भारत को वामपंथी उग्रवाद से छुटकारा मिल जाएगा, मुंबई में बोले गृहमंत्री अमित शाह

About Post Author