अगले दो वर्षों में भारत को वामपंथी उग्रवाद से छुटकारा मिल जाएगा, मुंबई में बोले गृहमंत्री अमित शाह

महाराष्ट्र-  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारत अगले दो वर्षों में वामपंथी उग्रवाद से छुटकारा पा लेगा। उन्होंने कहा कि “जो लोग मुख्यधारा में वापस आना चाहते थे, हमने उन्हें आकर्षक विकास पैकेज दिए। 9000 युवाओं ने अपने हथियार छोड़ दिए और मुख्यधारा में वापस आ गए। हमने उनके लिए 20 समझौते…जीरो टॉलरेंस की नीति बनाई। हमने नीतियां बदलीं, वृद्धि की।” एजेंसियों का विश्वास। हमने एजेंसियों को नवीनतम तकनीक और हथियार दिए। इसके कारण, आतंकवाद और उग्रवाद के मुद्दे में 70% की कमी आई है। मेरा मानना है कि भारत अगले दो वर्षों में वामपंथी उग्रवाद से छुटकारा पा लेगा।”

शाह मुंबई में इंडिया ग्लोबल फोरम के वार्षिक निवेश शिखर सम्मेलन NXT10 में बोल रहे थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “देश में आतंकवाद को खत्म करने में तीन मुख्य समस्याएं हैं; पहली वामपंथी उग्रवाद, दूसरी उत्तर पूर्व में जातीय हिंसा और उग्रवाद और तीसरी आतंकवाद। इन तीनों समस्याओं के लिए हमारी अलग-अलग रणनीति थी। जो लोग आना चाहते थे मुख्यधारा में वापस, हमने उन्हें आकर्षक विकास पैकेज दिए। 9000 युवाओं ने अपने हथियार छोड़ दिए और मुख्यधारा में वापस आ गए। हमने 20 समझौते किए… उनके लिए शून्य सहिष्णुता की नीति। हमने नीतियां बदलीं, एजेंसियों का विश्वास बढ़ाया। हमने दिया। एजेंसियां, नवीनतम तकनीक और हथियार। इसके कारण, आतंकवाद और उग्रवाद के मुद्दे में 70% की कमी आई है। मेरा मानना है कि भारत अगले दो वर्षों में वामपंथी उग्रवाद से छुटकारा पा लेगा।”

ये भी पढ़ें-  भाग्यश्री, हिमालय दसानी और पायल रोहतगी समेत कई सितारे मुंबई एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, देखें तस्वीरें

About Post Author