आउटसोर्स कर्मचारियों का सीएम आवास कूच के दौरान पुलिस से हुई झड़प 

उत्तराखंड : प्रदेश सरकार के लगातार आश्वासन देने के बावजूद भी आउटसोर्स कर्मियों ने आरोप लगाया कि सरकार कई महिनों से केवल आश्वासन ही दे रही है। ऐसे में आउटसोर्स कर्मचारियों में आक्रोश दिख रहा है। इसी को लेकर बीते दिन आउटसोर्स कर्मचारियों ने सीएम आवास कूच किया। इस दौरान पुलिस द्वारा रोका गया। जहां पुलिस के साथ ही उनकी झड़प हुई। जिसके बाद कर्मचारी यहीं धरने पर बैठ गए। जिसके बाद मुख्यमंत्री आवास से आए प्रतिनिधि ने उनको कुछ दिनों में मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाने को कहा।

कोरोना काल में जान जोखिम में डाल किया काम

कोरोना महामारी के समय में विभिन्न अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में आउटसोर्स के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कर्मचारियों को रखा गया। जिसके बाद इसी वर्ष मार्च माह में उनका अनुबंध खत्म होने से वे बेरोजगार हो गये हैं। जिसके बाद से आउटसोर्स कर्मी समायोजन की मांग कर रहे थे लेकिन उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं हुई। इसी को लेकर वे लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनको आरोप है कि विभाग और सरकार द्वारा उन्हें अनुबंध होने के बाद से केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है। जबकि इतने माह बीत जाने के बाद भी उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं हुई। अब उनकी आर्थिकी बत से बत्तर होती जा रही है।

About Post Author