नगालैंड, नगालैंड भाजपा प्रमुख तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्रिटेन दौरे को लेकर तनातनी के बीच लंदन से उनकी तस्वीर के लिए उनकी सराहना की है। नगालैंड भाजपा प्रमुख अलॉन्ग ने फोटो पर टिप्पणी की: “यह स्वीकार करना होगा कि फोटो अच्छी है। आत्मविश्वास और खड़े होने की मुद्रा अगले लेवल की हैं।”
Shri @RahulGandhi talks about India's changing role in the world at Chatham House, London, UK. pic.twitter.com/COwGTOGoCX
— Congress (@INCIndia) March 6, 2023
इससे पहले लंदन में राहुल गांधी ने भाजपा और मोदी सरकार पर जिस तरह के कमेंट किए और सार्वजनिक रूप से बयान दिए उसको लेकर देश के अंदर तीखा विरोध दिखाई दिया था। भाजपा ने उनके बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए इसके लिए कांग्रेस पार्टी की निंदा की थी।
नगालैंड भाजपा प्रमुख तेमजेन इम्ना अलॉन्ग अपने अनोखे और मजेदार कमेंट के लिए चर्चित हैं। वे अक्सर ट्विटर पर इस तरह के कमेंट करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बैकपैक पर एक संदेश के साथ साइकिल की सवारी करने वाले एक व्यक्ति का वीडियो शेयर किया और उसमें लिखा, “क्या आपको पीक आवर्स के दौरान केवल एक व्यक्ति को ले जाने के लिए कार/एसयूवी की आवश्यकता है?” साथ ही हिंदी में लिखा, “मानो या न मानो, यह आदमी सही है।” हेलमेट और बैकपैक पहने युवक साइकिल पर संदेश लेकर आता-जाता नजर आ रहा है।”