गोरखपुर, शहर के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में आज प्रदेश के वित्त एवं राजस्व मंत्री सुरेश खन्ना शिरकत करने गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर ब्रहमलीन महन्थ दिग्विजय नाथ प्रेक्षागृह में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में रिकॉर्ड मतों से निर्वाचित हुए मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव को पद और गोपनीयता की शपथ गोरखपुर के कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने दिलाई. वहीं सभी 80 पार्षदगणों को मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने बारी-बारी शपथग्रहण कराया। इस शपथ ग्रहण के साक्षी बने प्रदेश के वित्त एवं राजस्व मंत्री सुरेश खन्ना। इस शपथ ग्रहण में पूरा प्रेक्षागृह हाल खचाखच भरा हुआ था।
शपथ ग्रहण में पहुंचे प्रदेश सरकार के वित्त एवं राजस्व मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान बताया कि प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है जिसके लिए सरकार आभार जताती है अब गोरखपुर नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ नगर निगम बनाने के लिए काम करना होगा जिसको रफ्तार ट्रिपल इंजन की सरकार देगी।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डा संजय निषाद शहर सांसद रवि किशन व विधायक विपिन सिंह समेत तमाम जिले के आलाधिकारी भी मौजूद रहे।