सपा के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा देने के बाद मनोज पांडे का बयान, कहा- ‘मैं राजनीति में हूं, इसलिए मुझे…’

KNEWS DESK- समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे ने मंगलवार यानि आज कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में सपा के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया क्योंकि वह उन लोगों के लाभ के बारे में सोच रहे थे जिन्होंने उन्हें चुना था|

लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए मनोज पांडे ने कहा, मैं राजनीति में हूं, इसलिए मुझे दोषी ठहराया जाता है| मुझे जनता और भगवान ने चुना है, मैं हमेशा उनके लिए काम करता रहूंगा|

बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज कुमार पांडे ने राज्यसभा चुनाव पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होने के एक दिन बाद मंगलवार को पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया|

यह भी पढ़ें…राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा को लगा झटका, मनोज कुमार पाण्डेय ने मुख्य सचेतक पद से दिया इस्तीफा