कौशांबी पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामला : SDM,CO और फायर ब्रिगेड टीम ने दुकान व गोदाम के ताले तोड़ की जांच

रिपोर्ट – अनिरुद्ध पाण्डेय 

उत्तर प्रदेश – यूपी के कौशांबी जिले में रविवार को हुए पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में 7 लोगों की मौत और 8 लोगों के गंभीर होने के बाद शासन के निर्देश पर पटाखा फैक्ट्री और दुकानदारों की जांच करने के लिए CO, SDM और फायर ब्रिगेड की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ भरवारी कस्बा पहुंची।

बता दें कि भरवारी कस्बे में दो दिन पहले पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था, जिसमें पटाखा फैक्ट्री मालिक सहित 7 लोगों की मौत हो गई थी और 8 लोग अभी भी गंभीर हालत में प्रयागराज और दिल्ली में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। मंगलवार को भरवारी कस्बा में पटाखा फैक्ट्री चला रहे अन्य लोगों के घरों के ताला तोड़कर CO, SDM और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों की टीम ने जांच की है।

जांच टीम द्वारा जांच के दौरान दुकान में पटाखे भरे हुए मिले है,अधिकारियो ने दुकान और गोदाम में अपना ताला लगवाकर पटाखे नष्ट कराने के लिए प्रयागराज से टीम बुलाने के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता की है।

About Post Author