दिल्ली में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरे व्यक्ति की हुई मौत, 12 घंटे के लंबे बचाव अभियान के बाद बाहर निकला गया शव

KNEWS DESK- दिल्ली में शनिवार देर रात एक युवक दिल्ली जल बोर्ड के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बने 40 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था| इस मामले पर जल मंत्री आतिश ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के जल उपचार संयंत्र में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरे एक व्यक्ति का शव रविवार को लगभग 12 घंटे के लंबे बचाव अभियान के बाद बाहर निकाल लिया गया है|

बोरवेल में गिरे व्यक्ति की उम्र करीब 30 साल थी| इस व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

आपको बता दें कि रात करीब 1 बजे सूचना मिली कि पश्चिमी दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके में डीजेबी प्लांट के बोरवेल में एक शख्स गिर गया है| बचाव प्रयासों का नेतृत्व राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) की टीमों ने किया।

About Post Author