हिन्दू संगठनों की पुरोला मामले में होने जा रही महापंचायत टली

उत्तराखंड- बीते माह उत्तरकाशी के पुरोला में नाबालिक हिन्दु लड़की को मुस्लिम युवक व साथी द्वारा भगाने की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मुस्लिम व्यापारियों के खिलाफ लोगों में आक्रोश था। जिसको लेकर यमुना घाटी हिन्दू जागृति मंच ने बीते 15 जून की महापंचायत टलने के बाद फिर से महापंचायत का एलान किया था। जो आगामी 25 जून को होनी थी। इसे लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर था। प्रशासन का पूरा प्रयास था कि क्षेत्र में पूरी तरह से शांति को कायम रखा जाए साथ ही प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स भी इस क्षेत्र मे लगा रखी थी जिससे इस महापंचायत को होने से रोका जा सके।

25 जून को महापंचायत न करने का किया एलान

उत्तरकाशी के पुरोला में लोगों में उठे आक्रोश के चलते 15 जून की महापंचायत के टलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस तो ली थी लेकिन अभी भी उनके सामने चुनौती बनी हुई थी। क्योंकि यमुना घाटी हिन्दू जागृति मंच द्वारा इस महापंचायत को आगामी 25 जून को करने का एलान किया गया था लेकिन पुलिस की सख्ती और व्यवस्था में नियंत्रण के चलते क्षेत्र मे उठा विवाद धीरे-धीरे अब थमने लगा बाजार पूर्व की भांति खुलने लगे। हिन्दू जागृति मंच के अध्यक्ष केशवगिरी महाराज ने महापंचायत को टालने का निर्णय लिया। उनका कहना है कि प्रशासन की अपील और हाइकोर्ट के आदेश के सम्मान के चलते उन्होंने यह निर्णय लिया है।

About Post Author