मध्यप्रदेश: श्मशान में मिली अधजली लाश मामले में पुलिस ने किया खुलासा, शराब पिलाकर दोस्तों ने की थी युवक की हत्या

रिपोर्टर – दुर्गेश साहू

मध्यप्रदेश – डिंडौरी जिले के मोहतरा गांव के लुटिटोला शमशान में 26 मार्च 2024 की सुबह एक अज्ञात युवक का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई| श्मशान में अधजली लाश की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों द्वारा पुलिस थाना गाड़ासरई में इस घटना की सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजली लाश की शिनाख्त के लिए ग्रामीणों की मदद ली| हत्या की आशंका के चलते पुलिस द्वारा एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीमों के साथ घटना स्थल की सूक्ष्मता से जांच पड़ताल में जुट गई।

प्रथम दृष्टया घटनास्थल व शव को देखकर पुलिस ने जताई थी हत्या कि आशंका 

बता दें कि पुलिस से मिली जानकारी अनुसार – अधजले लाश मिलने की खबर लूटीटोला मोहतरा एवं आस-पास के गांव में फैल जाने से तमाम ग्रामीणों के साथ ग्राम लूटीटोला का नंदकुमार महोबिया भी मौके पर आए जिसने शव कद-काठी को देखकर शव की पहचान अपने बेटे सुलागन उर्फ फुक्‍कू महोबिया उम्र 23 वर्ष के रूप में की। पुलिस को प्रथम दृष्टया घटनास्थल व शव को देखकर मृतक की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कारित करना पाये जाने पर जांच पड़ताल की |

परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की दर्ज कराई थी शिकायत

इस दौरान पूछताछ में  मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार 25 मार्च को मृतक गांव में घुम फिर कर होली का त्‍यौहार मना रहा था। अंतिम बार गांव के ही लेखपाल उर्फ नानू सैयाम, पुष्‍कर सिंह सैयाम व बुलंद पन्‍द्राम नामक लड़को के साथ देखा गया था | इसके बाद शाम रात तक वापस घर ना पहुंचने पर परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उक्‍त तीनों को संदेह के घेरे मे लेकर पुलिस ने पूछताछ की|

शराब पिलाकर पत्‍थर से कुचलकर की युवक की हत्‍या

पूछताछ में आरोपियों बताया कि डीजे पर नाचते समय हुये मामुली विवाद होने पर रंजीशवस मृतक सुलागन उर्फ फुक्‍कू महोबिया को उक्‍त तीनों आरोपियों ने  दोस्‍ती कर शराब पिलाने के बहाने गांव के बाहर शमशान ले गये तथा मृतक को शराब पिलाकर पत्‍थर से कुचलकर उसकी हत्‍या कर दी और लकड़ी-कंडे  व राहर के झाड़ियों से शव की पहचान छिपाने हेतु जला दिया गया। पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे हत्या में प्रयुक्त खून लगे पत्‍थर व अन्‍य सामाग्री भी बरामद किये है। आरोपियों को न्‍यायिक रिमाण्‍ड पर पेश किया गया।

About Post Author