बाराबंकी में स्वीप के तहत लॉन्च हुआ शुभंकर, लोगो और गीत, डीएम ने किया लोकार्पण

रिपोर्ट- मो0 रज़ी सिद्दीकी 

उत्तर प्रदेश – बाराबंकी जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आज मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत शुभंकर, लोगो और गीत का लोकार्पण किया।

चुनाव में अधिक से अधिक लोगों द्वारा मतदान

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों द्वारा मतदान करने के प्रति जागरुकता लाने के लिए ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने स्वीप के तहत शुभंकर, लोगो और गीत का लोकार्पण किया| इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी व नोडल स्वीप अन्ना सुदन और डीआईओएस ओपी त्रिपाठी समेत जिले के तमाम आलाधिकारी भी मौजूद रहे।

लोकतंत्र में मतदान से बड़ा कोई पर्व नहीं

लोकार्पण के बाद जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान से बड़ा कोई पर्व नहीं होता है इसीलिये हम लोगों की कोशिश है कि तरह-तरह के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम से हम लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित करें।

शुभंकर मधुमक्खी लोगों के घर-घर जाकर घोलेगी मिठास

इसी क्रम में आज स्वीप का लोगो और शुभंकर का लोकार्पण किया गया है क्योंकि जिले में मधुमक्खी पालन बड़े स्तर पर होता है इसलिये उसे शुभंकर के तौर पर चिन्हित किया गया है। हमारा शुभंकर मधुमक्खी लोगों के घर-घर जाकर मिठास घोलेगी और मतदान करने के लिये प्रेरित करेगी।

About Post Author