KNEWS DESK- कानपुर के एक रिहायशी इलाके में आग लगने से हड़कंप मच गया। चारों तरफ अफरा- तफरी का मौहाल छा गया। कानपुर के सेंट्रल जोन थाना चमनगंज क्षेत्र अंतर्गत रिहायशी इलाके की एक चार मंजिला बिल्डिंग में रात करीब 8 बजे आग लग गयी। बिल्डिंग से धुआं उठता देख शोर मचने लगा। वहीं बिल्डिंग में फंसे लोगों ने फायरबिग्रेड को सूचना दी। आग लगने की सूचना पर सीएफओ दीपक शर्मा समेत आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़िया और सेंट्रल जोन पुलिस की 6 थानों की फोर्स घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गयी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और पुलिस और फायरबिग्रेड की टीम ने रेस्क्यू करके धीरे-धीरे सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
♦चमनगंज के एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग
♦पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने फंसे हुए 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
♦बिल्डिंग में अवैध रूप से चलते हैं कारखाने- स्थानीय निवासी
♦कई बार शिकायत करने पर भी नहीं हुई कार्रवाई- स्थानीय निवासी
♦आग लगने का कारण अभी तक… pic.twitter.com/YweTcijAQV
— Knews (@Knewsindia) January 16, 2024
बिल्डिंग में चल रहा था कारखाना
स्थानीय निवासियों ने बताया कि वहां की इमारतों में अवैध रूप से जूते, चप्पल सहित कई चीज़ों के कारखाने चलते हैं। इसकी वजह से ऊपर की मंजिल में रहने वाले रिहायशी फ्लैट के लोग हमेशा खतरे में रहते हैं। निवासियों का आरोप है कि इस बिल्डिंग में भी कारखाना चलता है, जिसकी वजह से आग लगी है। यह पहला मौका नहीं है, जब इस तरह की आग लगी है। यहीं के बांसमंडी इलाके में कुछ माह पहले चार कॉम्प्लेक्स में आग लग गई थी, जिसके लिए एक हफ्ते तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा था। उस आग में हजारों करोड़ का सामान जल कर खाक हो गया था। इसके बावजूद बिल्डिंग बिना मानकों के बनती जा रही है।
सभी लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि रूपम चौराहे के पास एक चार मंजिला इमारत में आग लगी थी, जिसमें लोग फंसे हुए थे फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चला है। वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। वहीं आग पर भी लगभग काबू पा लिया गया है।