झारखंड: जन समस्या को लेकर नवयुग प्रगतिशील मोर्चा ने पाकुड़ समाहरणालय के समक्ष किया धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट – नंदलाल तुरी

पाकुड़ – नवयुग प्रगतिशील मोर्चा,पाकुड़ के द्वारा विभिन्न जन समस्या को लेकर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

आपको बता दें कि नवयुग प्रतिशील मोर्चा ने सोमवार को समाहरणालय के समीप अपनी मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया|  केंद्र अध्यक्ष शाकिर अहमद ने बताया कि पाकुड़ जिले भर में अधिकतर सरकारी डॉक्टरों ने अस्पताल में ड्यूटी नहीं करके अधिकतर समय प्राइवेट नर्सिंग होम में देते हैं। जिससे आम गरीब जनता को काफी दिक्कतें होती हैं इसके साथ ही जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा लाभुक से प्रति यूनिट 500 ग्राम अनाज में कटौती करने की भी बात कही।

साथ ही साथ पाकुड़ जिले भर में जितने भी स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद पड़े हुए है उन्हें पुनः चालू कराने की मांग भी की तथा सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतरीन पढ़ाई के लिए हर संभव सुविधा देने की भी बात कही। संगठन के शिष्य मंडल के द्वारा जनता की समस्या को लेकर 14 से 15 मांगों को लेकर उपयुक्त के नाम एक ज्ञापन भी देने की बात कही।

About Post Author