छत्तीसगढ़ : सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो का बड़ा बयान, कहा- ‘आने वाले 5 साल के अंदर होगा बेहतर विकास…’

रिपोर्ट: विकास गुप्ता

सरगुजा- छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट के समापन समारोह में सीतापुर विधानसभा के विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि पर्यटन टीम बुलाई गई है, जगह की चिन्हित कर 3D मॉडल तैयार करवा कर पर्यटन विभाग के मंत्री के पास अप्रूवल करने के लिए दिया जाएगा| उन्होंने आने वाले 5 साल के अंदर बेहतर विकास करने की बात कही|

वहीं आने वाले समय में मैनपाट के पर्यटन स्थलों को विकसित करने और सुरक्षा हेतु 2 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है| मैनपाट में विश्व का दूसरा लंबा झंडा के रूप में स्थापित करने के लिए एक करोड़ रुपए की घोषणा की गई है| महोत्सव को और बेहतर बनाने के लिए हर वर्ष 50 लाख रुपए देने का ऐलान भी किया गया है| वहीं स्थानीय कलाकारों की उपेक्षा को लेकर आने वाले समय में बेहतर करने की बात कही। मैनपाट के पेड़ पौधों को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गये हैं, जिससे कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता बने रहे|

About Post Author