रुपये की लालच में बेटे ने माँ को उतारा मौत के घाट, शव को बोरे में भरकर फेंका यमुना नदी के किनारे, पिता की तहरीर पर केस दर्ज

रिपोर्ट – सुशील शुक्ला 

उत्तर प्रदेश – यूपी के फ़तेहपुर जिले में लाखों रुपये की लालच में बेटे ने अपनी ही माँ का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को बोरे में भरकर यमुना नदी के किनारे फेंक दिया। मंदिर से दर्शन कर वापस लौटे पिता ने जब माँ के बारे में बेटे से पूछा तो उसके द्वारा  संतोषजनक जवाब ना दिए जाने और घर पर ही महिला की चप्पल मिलने के बाद पिता को अनहोनी की आशंका हुई | जिसके बाद अपने चचेरे भाई के साथ पत्नी की खोजबीन शुरू की |

संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पिता को हुआ शक 

आपको बता दें कि पूरा मामला यूपी के फ़तेहपुर जिले का है जहाँ लाखों रुपये की लालच में बेटे ने माँ की गला दबाकर हत्या कर शव को बोरे में भरकर यमुना नदी के किनारे फेंक दिया और घर वापस आ गया और मंदिर से दर्शन कर जब पति वापस आया और पत्नी के बारे में बेटे से पूछा तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और घर पर ही महिला का चप्पल मिलने के बाद उसे हत्या किए जाने की आशंका हुई और अपने चचेरे भाई के साथ पत्नी की खोजबीन के लिए यमुना नदी के किनारे गया तो वहां बोरे में भरा एक शव मिला | जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी | सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरे को खोला तो देखा की महिला का शव बोरी में भरा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

माँ के ननिहाल जाने की कही बात 

फ़तेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के छोटी अढौली गांव के रहने वाले रोशन सिंह सोमवार की शाम चित्रकूट जिले के राजापुर स्थित हनुमान मंदिर दर्शन के लिए गए थे, और दर्शन के बाद मंगलवार दोपहर को जब वह घर पर जब वापस आया तो देखा उसकी पत्नी 50 वर्षीय प्रभा देवी घर पर नहीं थी और जब उसने बेटे हिमांशु से मां के बारे में पूछा तो उसने मां के ननिहाल जाने की बात कही और उसी रात घर पर ही महिला का चप्पल उसे दिखा तो उसे हत्या किए जाने की आशंका हुई और पड़ोसियों से पूछा तो पता चला की उसका बेटा हिमांशु सोमवार की रात ट्रैक्टर में भूंसा वाली बोरी में कुछ भरकर कहीं गया था | जिसके बाद वह अपने चचेरे भाई के साथ यमुना नदी के ऐरई घाट के किनारे पहुंचा तो देखा बोरी के अंदर एक शव भरा हुआ है | जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव से भरा बोरा खोला तो देखा महिला का शव बोरी के अंदर पड़ा हुआ मिला ।

बेटे ने कराया था  50- 50 लाख का बीमा

वहीं पुलिस ने मृतका के पति रोशन सिंह से पूछताछ की तो उसने बताया की मेरा बेटा रोशन ने मेरा और मेरी पत्नी का 50- 50 लाख का बीमा कराया था और बीमा के रकम को हत्या कर वापस लेने के उसने यह योजना बनाई और उसने अपनी मां प्रभा देवी की हत्या कर दी और इससे पहले भी पीड़ित के बड़े भाई लाल सिंह की घर रखी जेवरात भी गायब कर चुका है। वहीं पुलिस ने मृतका के पति रोशन सिंह की तहरीर पर बेटे हिमांशु के खिलाफ हत्या का दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

About Post Author