कौशांबी में बच्चों के विवाद में महिला को पोल से बांधकर पीटा, जिंदा जलाकर मारने का किया प्रयास

रिपोर्ट – अनिरुद्ध पांडेय 

उत्तर प्रदेश – कौशांबी के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर पतौना गांव मे उर्मिला पत्नी ज्ञानचंद अपने बच्चों के साथ मकान बनाकर रहती है। पति गुड़गांव में होज़री (कपड़े का कारख़ाना) मे प्राइवेट नौकरी करता है। उर्मिला अपने बच्चो सहित गांव में रहती है। शनिवार की शाम को उर्मिला के बच्चे गांव के बच्चो के साथ क्रिकेट खेल रहे थे तभी उनका एक लड़के से विवाद हो गया | लड़ाई झगड़े और गाली गलौज के बाद मामला हो गया | इसी बीच दबंगों ने ने रात में महिला पर हमला कर दिया और जिन्दा जलाने की कोशिश की |

Dalit woman stripped naked and beaten for Rs 1500 in Bihar | बिहार में 1500  रुपये के लिए दलित महिला को नग्न करके पीटा, पेशाब पिलायालाठी डंडे से लैस युवकों ने उसके बच्चों को पीटा 

आपको बता दें कि मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर पतौना गांव में दबंगों ने दलित महिला के साथ मारपीट करी और बिजली के पोल से बाँध कर उसे जिन्दा जलाने कि कोशिश की | दरअसल उर्मिला के पड़ोस के रहने वाले एक लड़के से उसके बच्चे का विवाद हो गया। जिसमे गाली – गलौच के बाद मामला शांत हो गया। रात करीब 10 बजे उर्मिला अपने बच्चो को खाना पीना करा कर सोने जा रही थी। इसी बीच पड़ोसी युवक गांव के आधा दर्जन युवकों के साथ उसके घर पर आया। लाठी डंडे से लैस युवकों ने उसके बच्चों को घेर कर मारना पीटना शुरू कर दिया। बच्चों को बचाने उर्मिला निकली। बीच बचाव के दौरान आरोपी युवकों ने महिला को पकड़ कर उसकी डंडे से पिटाई कर उसे बिजली के पोल से बांध दिया। आरोप है कि हमलावर युवकों ने बिजली के पोल से बंधी उर्मिला पर ज्वलनशील तेल डाल दिया।

थाना पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार 

इसी बीच मारपीट के दौरान चीख-पुकार व शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ आती दिखाई पड़ी। भीड़ देख आरोपी पीड़ित महिला को पोल में बंधा छोड़ कर फरार हो गए। पीड़िता ग्रामीणों के मदद से आज़ाद होकर थाना पुलिस के पास पहुंची। पीड़ित उर्मिला के मुताबिक, आरोपी उसे व उसके बच्चों को जान से मारने पर आमादा थे। अगर ग्रामीण नहीं आ जाते तो वह उसे मार डालते। पीड़िता ने थाना पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।

About Post Author