ऑनर किलिंग: मुजफ्फरनगर में पिता ने गला रेतकर की बेटी हत्या, पुलिस पूछताछ में कबूला अपना जुर्म

रिपोर्ट – आशीष यादव 

मुजफ्फरनगर – उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में गुरुवार को दिन निकलते ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। यहां झूठी आन की खातिर एक पिता ने अपनी ही बेटी को गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|

बेटी का गला रेतकर उतरा मौत के घाट

दरअसल मुजफ्फरनगर के कूकड़ा में एक पिता ने अपनी बेटी का गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। नई मंडी कोतवाली इलाके के गांव कूकड़ा में रहने वाले शाहिद ने अपनी 18 साल की बेटी शहनूमा का कत्ल कर दिया। दिन निकलते ही पिता ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया।

परिवार के सदस्यों व आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना 

घटना की जानकारी तुरंत ही परिवार के सदस्यों व आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे। जिन्होंने मौका-मुआयना करते हुए जांच पड़ताल की और शव को कब्जे लकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

पुलिस पूछताछ में कबूला अपना जुर्म 

छानबीन में सामने आया कि पिता बेटी की हत्या को अंजाम देकर पहले तो मौके से फरार हो गया फिर कुछ देर बार घटनास्थल पर पहुंच गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी शाहिद (मृतिका का पिता ) ने कहा कि किसी का कोई कसूर नहीं है, मैने अपनी बेटी की हत्या की है। बेटी को बार-बार इज्जत की दुहाई दे रहा था। मैं दाढ़ी रखता हूं, जरा तो ख्याल करती। तीन दिन से बेटी लगातार मोबाइल पर बात कर रही थी। उसे दुहाई दी कि समाज क्या कहेगा, लेकिन वह नहीं मानी। पिछले तीन दिन से वह बात नहीं सुन रही थी। इसी वजह से हत्या कर दी।

Honor Killing: Father Strangled His Daughter To Death For Talking On Mobile  - Amar Ujala Hindi News Live - कातिल पिता:छुरी से रेत दिया बेटी का गला,  बोला-कई बार मना किया ऐसातथ्यों के आधार पर होगी कार्रवाई 

पुलिस का कहना है कि शाहिद पल्लेदारी का कार्य करता है। उसके चार लड़के और तीन लड़की है। इनमें एक लड़की शहनुमा की हत्या कर दी गई है। पुलिस तथ्य जुटा रही है, इसी के आधार पर कार्रवाई करेंगे|

About Post Author