लोकसभा 55 के ईवीएम मशीनों के प्रथम रेंडमाइजेशन का कार्य सम्पन्न, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, आईडी कार्ड जारी कर कर्मचारियों की हुई तैनाती

रिपोर्ट – अमन सिंह 

उत्तर प्रदेश – अंबेडकरनगर लोस सीट के छठवें चरण में चुनाव पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए ईवीएम मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन कार्य सम्पन्न हो गया है|

ईवीएम और वीवीपैट के संचालन की प्रक्रिया को दिखाया गया

आपको बता दें कि अंबेडकरनगर लोस सीट के छठवें चरण में चुनाव पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए ईवीएम मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन कार्य सम्पन्न हो चूका है| जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता व उप जिला निर्वाचन अधिकारी सदानंद गुप्ता, एएसपी विशाल पाण्डेय, ईवीएम नोडल दिलीप सोनकर की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित लोकसभा चुनाव कार्यालय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने ईवीएम और वीवीपैट के संचालन की प्रक्रिया को दिखाया गया। अविनाश सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ईवीएम के प्रथम रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया को पूरा कराया गया है।

ईवीएम मशीन की सुरक्षा हेतु कर्मचारियों का आईडी कार्ड जारी

रेंडमाइजेशन कार्य सम्पन्न होने के साथ-साथ ही ईवीएम मशीन की सुरक्षा हेतु कर्मचारियों का आईडी कार्ड जारी कर तैनाती कर दी गई है। ईवीएम वेयर हाउस के अंदर वही लोग जा सकेंगे, जिनके पास आईडी कार्ड या स्वीकृति पत्र होगा। बैरिकेडिंग व अन्य सुरक्षा कर व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.