चुनावी तैयारी तेज, मतदाताओं का बढ़ा क्रेज !

उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के साथ ही निर्वाचन आयोग ने भी तैयारी शुरू कर दी है। प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने भी मतदाताओँ के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके तहत उत्तराखंड में 1 लाख 29 हजार 62 युवा नए वोटर बने हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 82 लाख 43 हजार 423 हो गई है। इसके अलावा प्रदेश में 93 हजार 357 सर्विस वोटर भी हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम ने निर्वाचन नामावली के अंतिम आंकड़ों की जानकारी दी। वहीं चुनाव आयोग के मतदाताओं के आंकड़े जारी करने के साथ ही तमाम दलों की तैयारी भी तेज हो गई है। इसी के तहत कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति का गठन कर दिया है। जो प्रत्याशी के चयन के साथ ही चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाएगी.इसके साथ ही कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की बैठक भी देहरादून में बुलाई…कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एकजुटता के साथ भाजपा के जीत के रथ को रोकने की रणनीति पर मंथन किया गया..साथ ही जनहित से जुड़े मुद्दों को एकजुटता के साथ उठाने पर भी चर्चा की गई….विपक्षी दलों को पूरी उम्मीद है कि 2024 के इलेक्शन में जनता भाजपा को सबक सिखाने जा रही है। जबकि भाजपा जीत के लिए पूरी तरह से आश्वास्त होने का दावा कर रही है। भाजपा ने 2024 के चुनाव में राज्य की प्रत्येक लोकसभा सीट को पांच लाख से अधिक मतों के अंतर से जीतने का लक्ष्य रखा है। सवाल ये है कि मौजूदा परिस्थिति में विपक्षी दल भाजपा को सिखाने के लिए एकजुट हो पाएंगे और क्या ये एकजुटता उत्तराखंड में भाजपा पर भारी पडेगी.. 

 

 उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव नजदीक है..इसके लिए निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। उत्तराखंड में इस बार एक लाख 29 हजार 62 युवा नए वोटर बने हैं..मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम ने निर्वाचन नामावली के अंतिम आंकड़ों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2024 तक राज्य में कुल मतदाता संख्या 82 लाख 43 हजार 423 है। वहीं आयोग के मुताबिक उत्तराखंड में 42,70,597 पुरुष और 39,72,540 महिला वोटर हैं..वी षणमुगम ने बताया कि निर्वाचन नामावली के अंतिम आंकड़ों के जारी होने के बाद भी नए वोटर बन सकते हैं। नामांकन के अंतिम दिन तक मतदाता बनने के लिए आवेदन किया जा सकता है।

 

 

 वहीं निर्वाचन आयोग के मतदाताओं के आंकड़े जारी करने के साथ ही तमाम दलों ने चुनावी तैयारी तेज की है…भाजपा तमाम वोटरों को साधने के लिए तमाम सम्मेलन आयोजित कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के साथ ही प्रत्येक लोकसभा सीट को पांच लाख से ज्यादा मतों के अंतर से जीतने का भाजाप दावा कर रही है। जबकि विपक्षी दल एकजुटता के साथ चुनावी मैदान में भाजपा को सबक सिखाने का दावा कर रहे हैं। देहरादून में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में समाजवादी पार्टी, सीपीआई समेत तमाम विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहे…वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एकजुटता के साथ भाजपा के जीत के रथ को रोकने की रणनीति पर मंथन किया गया..इसके साथ ही कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन के साथ ही चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए  प्रदेश चुनाव समिति का भी गठन कर दिया है

 

कुल मिलाकर उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए तमाम राजनीतिक दलों के साथ ही निर्वाचन आयोग ने भी तैयारी शुरू कर दी है। तमाम दल 2024 को फतह करने का दावा तो कर रहे हैं हांलाकि ये तो वक्त बताएगा कि 2024 में जीत का सहरा किसके सिर बंधता है और हार से किसका सामना होता है

 

About Post Author