KNEWS DESK : मंगलवार को बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के यूपी के गोंडा स्थित घर पर दिल्ली पुलिस पहुंची| जानकारी के अनुसार कुश्ती महासंघ चीफ बृजभूषण के ऊपर यौन शोषण के आरोपों के विषय में 12 लोगों के बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस शरण सिंह के घर में पहुंची|
बयान देने वाले लोगों के नाम, पता और पहचान पत्र दिल्ली पुलिस ने एकत्रित किए| जानकारी के अनुसार, शरण सिंह का समर्थ करने वालों से भी दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की| बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के विषय में पुलिस ने अब तक कुल 137 लोगों के बयान लिए हैं|
हालांकि, अभी तक ये जानकारी नहीं मिली है कि पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह से उनके आवास पर पूछताछ की है या नहीं| दिल्ली पुलिस ने इसके पहले 28 अप्रैल को कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में शरण सिंह के खिलाफ दो एफआइआर दर्ज की थी|
सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद दर्ज की गई FIR में बृजभूषण पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाया गया है, जैसे एक महिला का शील भंग करने के लिए उस पर हमला करना (धारा 354), यौन उत्पीड़न (354ए) और पीछा करना (354डी) मौजूद हैं|