ना कानून का डर ना पुलिस का खौफ, स्पा सेंटर के नाम पर चल रहा देह व्यापार

उत्तराखंड-   पुलिस द्वारा चलाए जा रहे देह व्यापार के विरुद्ध अभियान के बावजूद इसका सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। अपराधी लगातार कानून को ताक में रखकर धड़ल्ले से देह व्यापार चला रहे हैं। यहां लड़कियों को बाहरी राज्यों, जिलों से लाया जाता है, ओर उनसे देह व्यापार करवाया जाता है। बीते दिन देहव्यापार की सूचना मिलने पर पटेलनगर पुलिस ने महिला आयोग की एक टीम सहित स्पा सेंटर में दबिश दी। तीनों स्पा सेंटरों में संयुक्त टीम को लड़कियां मिली। जिनके पास ना तो किसी प्रकार का कोई शैक्षणिक सर्टिफिकेट था, ना ही किसी ने फिजियोथेरेपी का कोर्स किया था बल्कि इनसे यहां देह व्यापार करवाया जा रहा था। मौके पर से दो दर्जन लड़कियों को छुड़वाया गया।

स्पा सेंटर बना देह व्यापार का अड्डा

शहर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करवाया जा रहा है। हालांकि, पुलिस लगातार देहव्यापार के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है, लेकिन पुलिस का खौफ इन्हें चला रहे संचालकों पर दिखता नजर नहीं आ रहा। इसमें कार्यरत युवतिया विभिन्न जिलों समेत बाहरी राज्यों से मंगाई जाती हैं। ताज़ा मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि सूचना पर ह्युमन राइट काऊंसिल और पटेलनगर पुलिस स्पा सेंटर पहुंचे। इस दौरान वहां देहव्यापार पाया गया। टीम ने वहां अलग-अलग जगह से लाई गई गई दो दर्जन युवतियों को छुड़वाया। इन्हें नेपाल, सिक्किम, देहरादून, हरिद्वार, जगहों से लाकर देह व्यापार करवाया जाता था।

About Post Author