कर्लीज क्लब को गिराने पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे:सभी कमर्शियल एक्टिविटी पर रोक लगाई

गोवा के कर्लीज क्लब को गिराने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है कोर्ट ने इस शर्त पर रोक लगाई है कि अब क्लब में किसी तरह की कॉमर्शियल एक्टिविटी नहीं होगी शुक्रवार सुबह से ही क्लब को गिराने का काम चल रहा था क्लब को गिराने के लिए बुलडोजर भी पहुंच चुका था यह वही क्लब है, जिसमें भाजपा नेता सोनाली फोगाट को ड्रग्स दी गई थी
क्लब में आखिरी बार नजर आईं थी सोनाली
गोवा के कर्लीज क्लब में 23 अगस्त की अल सुबह सोनाली फोगाट अपने PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के साथ आखिरी बार नजर आई थीं। इसी के बाद उनकी मौत हुई क्लब के CCTV फुटेज में सुधीर सोनाली को जबरन कोई लिक्विड पिलाते हुए नजर आया था उसने पूछताछ में सोनाली को ड्रग देने की बात कबूल भी कर ली थी इसके बाद गोवा पुलिस ने क्लब को सील कर दिया था
गोवा प्रशासन के मुताबिक कर्लीज क्लब को नो डेवलपमेंट जोन’ में बनाया गया है गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी  ने 2016 में इसे ढहाने का आदेश दिया था क्लब के मालिक एडविन नुन्स ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में इस आदेश को चुनौती दी थी NGT ने 6 सितंबर को इस फैसले को बरकरार रखा था इसके बाद 8 सितंबर (गुरुवार) को जिला प्रशासन ने क्लब को गिराने का आदेश जारी किया था

About Post Author