कांग्रेस पार्टी के महासचिव सुरजेवाला पहुंचे गांव कलसाना, बीजेपी पर साधा निशाना

रिपोर्ट- गुरदीप सिंह गुजराल

हरियाणा – कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला कुरुक्षेत्र के कस्बा शाहाबाद में पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के साथ बड़ा धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि जो यूरिया का कट्टा 50 किलो का होता था। उसे नीम कोटेड के नाम पर 45 किलो का कर दिया गया लेकिन कीमत वही रखी|अब सरकार एक नया फरमान लेकर आई है, जिसमें सल्फर कोटेड के नाम पर यूरिया के कट्टे का वजन 45 किलो से 40 किलो कर दिया गया है| लेकिन कीमत अभी वही रखी गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले 9 वर्षों में किसान की  10 किलो यूरिया चोरी करने का काम किया है। यह सरकार का कीमत बढ़ाने का नया तरीका है और केवल यूरिया ही नहीं बल्कि बिस्कुट और बच्चों की मैगी का वजन भी कम कर दिया गया है लेकिन कीमत वही रखी गई है।

राम मंदिर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भगवान राम सबके हैं लेकिन बीजेपी और आरएसएस भगवान राम के नाम पर राजनीति करती है। भगवान राम के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। राम को हर धर्म का व्यक्ति मानता है देश के विभिन्न मुद्दों पर राजनीति हो लेकिन राम के नाम पर राजनीति करना सही नहीं है।

About Post Author