देहरादून में मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन कार्यक्रम का किया गया आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि सीएम धामी हुए शामिल

रिपोर्ट – शुभम कोटनाला 

उत्तराखंड – देहरादून के हाथीबड़कला स्थित सर्वे ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

बता दें कि कार्यक्रम में कृषि मंत्री गणेश जोशी, पशुपालक मंत्री सौरभ बहुगुणा भी शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए गए। इसको लेकर पशुपालक मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि यह योजना हमने आत्मनिर्भर भारत के तहत लॉन्च करी थी, जिससे पशुपालको का हित हो सके।

उन्होंने कहा कि हमने 1 साल में 1500 लाभार्थियों का लक्ष्य रखा था लेकिन योजना की लोकप्रियता के चलते हमें 1800 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। 1500 लोगों को अब तक बैंक से स्वीकृति मिली है और 180 लोगों की और स्वीकृति मिलकर हमने 4 करोड़ 8 लाख रुपए लोगों को वितरण किए हैं। राज्य में पशुपालन आधारित उद्यमिता विकास एवं रोजगार उत्पन्न करने के उद्देश्य से पशुपालन विभाग द्वारा 90 प्रतिशत व्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवा कर मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना को राज्य में कार्यान्वयित किया जा रहा है।

About Post Author