लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद, खेतों तक वन विभाग की टीम को जमकर छकाया

रिपोर्ट- रवि कुमार

 छत्तीसगढ़- दुर्ग जिले के ग्रामीण अंचलों के खेतों में लगी फसलों की कटाई होने के बाद प्रतिबंधित इमारती लकड़ियों के तस्कर अब सक्रिय हो गए हैं| जिसका जीता जागता उदाहरण दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आने वाले ग्राम पंचायत मचांदुर क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पम्प के ठीक पीछे खेतों में देखने को तब मिला जब प्रतिबंधित इबारती लकड़ी कहुआ के पेड़ों की कटाई कर वन विभाग को चकमा देते हुए खेतों के रास्ते बालोद जिले के ग्राम तमोरा के खेतों तक वन विभाग की टीम को जमकर छकाया|

वही वन विभाग की कार्यवाही से बचने के लिए गाड़ी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित इबारती लकड़ियों के गोलों को रास्ते में ही गिरा दिया पर फिर भी खेतों के रास्ते ही वन विभाग की टीम ने गाड़ी तक पंहुचकर ही दम लिया| इस दौरान गाड़ी में प्रतिबंधित लकड़ी मौजूद थी पर वन विभाग की टीम को देखकर लकड़ी तस्कर गाड़ी को छोड़ फरार हो गए थे| फिलहाल लकड़ियों से भरी गाड़ी को कब्जे में कर वन विभाग के पुलगांव स्थित नर्सरी में खड़ा करके अग्रिम कार्यवाही की जा रही है| जप्त गाड़ी गाड़ाडीह स्थित पेट्रोल पंप के पीछे टिम्बर मिल के आलोक तिवारी की बताई जा रही है| वहीं इस कार्यवाही से लकड़ी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है|

About Post Author