पुलिस ने बलौदा बाजार शहर में चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 09 सदस्यों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट -आशीष शुक्ला

छत्तीसगढ़- बीते दिन जिला मुख्यालय में हुई चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है| आपको बता दें कि 31 दिसम्बर को बलौदाबाजार निवासी हीरालाल अग्रवाल द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह सभी सहपरिवार पुरी घूमने गए थे| इसी दौरान पड़ोसी द्वारा फोन कर बताया गया कि घर के अंदर खिड़की का रॉड निकला और टूटा हुआ है| सूचना पर घर को चेक किया, तो अंदर घर का सामान बिखरा और सोने चांदी के आभूषण, एक लैपटॉप, नगदी ₹1,95,000 सहित कुल ₹4,50,000 का सामान घर में नहीं था, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था|

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये एसएसपी दीपक कुमार झा के निर्देशन में घटनास्थल की जांच की गई| CCTV फुटेज का अवलोकन एवं चोरी के आरोपियों का पता तलाश प्रारंभ किया गया। मामले में अनुज कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में साइबर सेल और थाना सिटी कोतवाली की विशेष टीम का निर्माण किया गया। टीम द्वारा टेक इंट, CCTV फुटेज एवं मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम कोलिहा, कोहरौद, मुंडा एवं पेंडरी निवासी संदिग्ध 09 आरोपियों को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ पर इन सभी आरोपियों ने बताया कि अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर समृद्धि कॉलोनी बलौदाबाजार में चोरी की थी| प्रकरण में सभी 09 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

About Post Author