छत्तीसगढ़-तेलंगाना बार्डर पर नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड़ जारी, अब तक 6 नक्सली ढेर

दोनों राज्यों की संयुक्त कार्रवाई में मारे गये नक्सली

छत्तीसगढ़- तेलंगाना बार्डर-  लगातार होती नक्सली गतिविधियों के बीच आज छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 6 नक्सलियों को मार गिराया है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक ये कार्रवाई  सुकमा पुलिस, सीआरपीएफ और तेलंगाना राज्य की ग्रेहाउंड पुलिस फोर्स ने संयुक्त रूप से की है, जिसमें आतंक व आतंक के सरपरस्तों को मिटाने की ये बड़ी सफलता हाँथ लगी है।

किसी बड़े हमले की तैयारी में थे नक्सली

सूत्र बताते हैं कि नक्सली आपसी मीटिंग करके किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे, जिसकी सूचना खूफिया विभाग ने पुलिस को दी, जिसके बाद अलर्ट हुयी सुकमा पुलिस, सीआरपीएफ और तेलंगाना की ग्रेहाउंड पुलिस ने एक्शन लेते हुये संयुक्त रूप से पुलिस कार्रवाई शुरू की। भोर पहर ही अलर्ट हुये जवानों ने इस पूरे मामलें में कार्रवाई करते हुये अब तक 6 नक्सलियों को मार गिराया और बाकियों से मुठभेड़ अभी जारी है।

About Post Author