पीएम मोदी का कानपुर दौरा आज, जनता को समर्पित करेंगे महत्वाकाक्षीं मेट्रो परियोजना

कानपुरवासियों को मिलेगी मेट्रो की सौगात 

कानपुर- महत्वाकाक्षीं मेट्रो परियोजना का कार्य पूर्ण होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज कानपुर का दौरा करने वाले हैं। पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान मेट्रों के फेज वन का निर्माण पूरा होने के बाद उसे जनता को समर्पित करने आज कानपुर के दौरे पर आ रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल कानपुर मेट्रो के फेज वन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लिहाजा जनता को ट्रैफिक संकट से मुक्त करने हेतु  बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ व पीएम मोदी, आज जनता को मेट्रो को लोकार्पित कर कानपुर के यातायात को सुगम बनायेंगे। वैसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व में हुये ट्रायल की समीक्षा हेतु पहले भी जनपद का दौरा कर चुके हैं।

आईआईटी के छात्रों के बाँटेगे डिजिटल ड्रिग्री

सूत्र बताते हैं कि पीएम मोदी के कानपुर दौरे का कार्यक्रम मिनट टू मिनट निर्धारित है। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी आज आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। वे आज यहाँ सुबह करीब 11 बजे आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।  दीक्षांत समारोह के दौरान, सभी छात्रों को नेशनल ब्लॉकचैन प्रोजेक्ट के तहत डिजिटल ड्रिग्री भी प्रदान करेंगे। जिसके बाद दोपहर करीब 1 बजे वो कानपुर मेट्रो का लोकार्पण करने पहुँचेगे। उधर प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुये जिला प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और चाक चौबंद किया जा रहा है।

About Post Author