मालन नदी का जलस्तर बढ़ने से टूटा पुल, अवैध खनन से कमजोर पड़ा पुल

उत्तराखंड-  मानसून की होती लगातार बारिश ने उत्तराखंड में आपदा की स्थिति बना दी है। राज्य में रोज दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। बीते दिन मालन नदी के उफान के कारण गढ़वाल के कोटद्वार क्षेत्र में एक पुल बह गया। बताया गया कि जिस दौरान पुल बहा दो बाइक सवार पुल पर ही थे। पुल के एक पिल्लर के बैठ जाने से इसका एक हिस्सा नदी के बहाव में बह गया। जिससे बाइक सवार दोनों युवक भी बह गये साथ ही एक युवक भी वीडियो बनाते हुए बह गया।

अवैध खनन से कमजोर हुआ पुल

बीते दिन पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र में मालन नदी पर बने पुल का एक हिस्सा बह गया। इस दौरान बाइक में सवार दो युवक भी वह गये। साथ ही एक वीडियो बनाता युवक भी बह गया। मौके पर पहुंचे डीएम आशीष चौहान ने स्थिति को देखा। जिसके बाद वहां पर पुल के दोनों ओर दीवार खड़ी करवायी गयी जिससे कोई हादसा न हो। इसके साथ ही यातायात को सुचारू करने को लेकर बेली ब्रिज भी बनाये जाने की बात कही। बताया गया कि पुल पर अवैध खनन के चलते ही पुल का एक हिस्सा कमजोर हो गया था जिससे यह पुल ढह गया। इसके साथ ही पुल पर भार क्षमता से अधिक वाहन गुजरते थे हालांकि पानी के तेज बहाव को भी इसकी वजह माना जा रहा है लेकिन अवैध खनन को ही इसकी मुख्य वजह माना जा रहा है।

About Post Author