लोकसभा चुनाव : मनोज झा ने सीट बंटवारे को लेकर कहा “काफी हद तक सीटों पर सहमति बन गई”

KNEWSDESK – लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। ऐसे में सारी पार्टियां अपने गठबंधन दलों के साथ बातचीत कर सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला तय कर रही हैं। इसी कड़ी में बिहार में सीट बंटवारे को लेकर बैठक हुई, जिसके बाद मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने  कहा कि काफी हद तक सीटों को लेकर सहमति बन गई है। चीजें बहुत ही बेहतरीन माहौल में आगे बढ़ रही हैं। एक-दो दिन में सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।

उन्होंने कहा कि आप नंबर को लेकर परेशान हैं। नंबर और जीतने की योग्यता को लेकर एक बेहतरीन फॉर्मूला आएगा और सब कुछ तय हो जाएगा। मनोज झा से पप्पू यादव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किस सीट से किसे उतारा जाएगा, अभी इसपर वो कुछ नहीं कह सकते, ये शीर्ष नेतृत्व तय करता है. लेकिन, पप्पू यादव के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई एक व्यापक गठबंधन आधार ले रहा है।

बीजेपी यूज एंड थ्रो की नीति अपना रही –  मनोज झा

दरअसल मनोज झा से ,जब तेजस्वी यादव और पशुपति पारस की मुलाकात पर सवाल किया गया तो  उनके साथ, जो बीजेपी ने किया।  उनका वो व्यवहार नया नहीं है। चिराग पासवान को अकेला छोड़कर पशुपति पारस के साथ सारे सांसद ले लिए, अब पशुपति पारस को छोड़ दिया, चिराग पासवान को ले लिया। बीजेपी यूज एंड थ्रो की नीति अपना रही है। आने वाले दिनों में कई लोग और यूज किए जाएंगे।

लोकसभा की 40 सीटें

आपको बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं, एक तरफ इंडिया गठबंधन है, जिसमें आरजेडी और कांग्रेस शामिल हैं। दूसरी तरफ एनडीए है, जिसमें बीजेपी, जेडीयू समेत कई पार्टियां सम्मलित हैं। बिहार में आरजेडी क्षेत्रीय पार्टी है। इसलिए सीट बंटवारे में उसकी अहम भूमिका है। वहीं एनडीए की बात करें तो जेडीयू और बीजेपी दोनों ही मजबूत पार्टियां हैं।

 

 

About Post Author