नीतिश कुमार को खत्म करना चाहती है भाजपा- सांसद पप्पू यादव

KNEWS DESK- पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने नीतिश कुमार को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला किया है। पप्पू यादव के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है। बिहार चुनाव पास आते ही बिहार में बयानों की बहार आ गई है। कुछ दिनों पहले बिहार विधायक ने होली पर विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरी थी, वहीं अब पप्पू यादव ने भी यह बयान देकर मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

पप्पू यादव ने कहा कि नीतिश कुमार अभी अस्वस्थ है फिर भी बिहार की राजनीति में उनकी प्रासंगिकता बनी हुई है। बीजेपी अकेले चुनाव लड़कर देख ले, पता चल जाएगा। वहीं INDIA गठबंधन भी कांग्रेस के बिना चुनाव लड़ ले, उसे भी पता चल जाएगा। पप्पू यादव के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। पप्पू यादव ने आगे कहा कि जो बिहार को नहीं जानता, वो कैसे चुनाव लड़ेगा।

दिल्ली के पूर्व सीएम पर भी पप्पू यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बिना संघर्ष के राजनीति में आये, मार्केटिंग की, लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए और फिर गायब हो गए। पप्पू यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी धीरे-धीरे क्षेत्रीय दलों को खत्म करने की रणनीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति बदलाव चाहती है, लेकिन जनता के सामने कोई ठोस विकल्प नहीं दिखता।

लालू यादव और नीतीश कुमार लंबे समय से सत्ता में रहे हैं, जिससे जनता एक नए नेतृत्व की तलाश में है। नीतीश कुमार 20 साल रहे, वो बहुत अच्छे आदमी हैं। पॉलिटिकल क्रेडिबिलिटी भले ही कमजोर पड़ गई हो, उम्र के कारण अस्वस्थ हो गए हों, लेकिन इन पर बीजेपी का असर कभी नहीं पड़ता। बीजेपी ने इनको खूब गालियां दीं, बीजेपी खत्म करना चाहती थी, लेकिन हर परिस्थिति में वह डटे रहे।  बीजेपी इनका इस्तेमाल कर रही है। बीजेपी को लगता है कि नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से चद्रबाबू नायडू को खत्म कर दिया, जैसे दिल्ली में सत्ता खत्म की, शिंदे को खत्म किया,आडवाणी जी को खत्म किया, महबूबा मुफ्ती को खत्म किया, हरियाणा में दुष्यंत चौटाला को खत्म किया. चिराग पासवान को खत्म किया। इसी तरह नीतीश कुमार का इस्तेमाल करके बीजेपी अकेले अपने दम पर सरकार बनाना चाहती है।

About Post Author