KNEWS DESK- लोकसभा 2024 के चुनाव के पहले बीजेपी समाजवादी पार्टी और तमाम राजनीतिक दल जोड़-तोड़ में लग गए हैं इसी क्रम में वर्तमान में समाजवादी पार्टी से विधायक दारा सिंह चौहान ने अखिलेश यादव को बड़ा झटका दिया है बीजेपी की पिछली सरकार में दारा सिंह चौहान वन एवं पर्यावरण मंत्री थे लेकिन 2022 विधानसभा चुनाव के ठीक पहले वह भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे और अब एक बार फिर 2024 लोकसभा चुनाव के पहले दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी दारा सिंह को लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है दारा सिंह चौहान का अपने क्षेत्र समेत लगभग दो दर्जन जिलों पर खासा प्रभाव है इसी के चलते एक बार फिर अखिलेश को झटका देकर दारा सिंह ने संकेत दे दिए हैं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी अहम भूमिका होगी। पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने स्वीकार कर लिया है। माना जा रहा है कि पूर्व मंत्री बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल की एक सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं। दारा सिंह चौहान इस समय यूपी की घोसी विधानसभा से विधायक थे। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में जहां विपक्ष एकजुट होने की बात कर रहा है तो वहीं उत्तर प्रदेश की सियासत में विपक्ष की भूमिका निभाने वाले सबसे बड़ी पार्टी समाजवादी से विधायक का इस्तीफा देना इशारा कर रहा है कि आने वाले लोकसभा के पहले विधायकों के इस्तीफे देने का दौर जारी रह सकता है दारा सिंह चौहान ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बसपा से की थी और वह साल 1996 व 2000 में राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा वह 2009 में बसपा के टिकट पर घोसी से लोकसभा चुनाव भी जीत चुके हैं। अब माना जा रहा है कि बीजेपी के टिकट पर वह फिर से घोसी से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने दारा सिंह चौहान के इस्तीफे को लेकर कहा है कि दारा सिंह चौहान घोषी मऊ से लोकसभा का चुनाव BJP से लड़ना चाहते हैं महीनों से बीजेपी के सम्पर्क में थे। सपा 354 घोषी और गाजीपुर लोकसभा की रिक्त सीट पर उप चुनाव की मांग करती है। गाजीपुर लोकसभा सीट खाली है पर BJP चुनाव लड़ने से कतरा रही है और चुनाव टाला जा रहा है।