सीतापुर पत्रकार हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, तीन पुलिसकर्मी निलंबित, थाना प्रभारी हुए लाइन हाजिर

KNEWS DESK- विगत 8 मार्च को सीतापुर के महोली में हुए पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने हत्याकांड की घटना से खफा होकर महोली थाना प्रभारी विनोद मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि पड़रखा चौकी प्रभारी सतीश चंद्र व कांस्टेबल राजकुमार और कांस्टेबल नरेन्द्र मोहन को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मामले में अभी और पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है।

आपको बताते चलें कि सीतापुर में आठ मार्च को दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बाजपेयी (35) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने पत्रकार पर उस समय गोलियां चलाईं जब वह अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। पुलिस ने अब तक पूछताछ के लिए चार राजस्व अधिकारियों सहित 25 लोगों को हिरासत में लिया है।

एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मामले से राजस्व विभाग के अधिकारियों समेत 25 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। घटना के सफल अनावरण के लिए राघवेंद्र बाजपेई के मोबाइल, सीसीटीवी फुटेज और अन्य पहलूओं का अन्वेषण किया जा रहा है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.