दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा

KNEWS DESK… देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडगो विमान का शिकार होते बाल-बाल बच गया।

दअसल आपको बता दें कि लैंडिग के दौरान विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि यह घटना दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार को घटित हुई थी। विमान जब कोलकाता से दिल्ली की तरफ जा रहा था। जिस दौरान इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया लेकिन इससे कोई जन हानि नहीं हुई।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के मुताबिक, इंडिगो A321-252NX विमान VT-IMG उड़ान 6E-6183, सेक्टर कोलकाता से दिल्ली का संचालन करते समय दिल्ली में उतरते समय टेल स्ट्राइक हो गया।  रनवे 27 पर पहुंचने के दौरान, चालक दल ने महसूस किया कि वे सामान्य से अधिक समय तक तैरते रहे और गो-अराउंड शुरू किया। DGCA ने कहा कि विमान के पिछले हिस्से का निचला हिस्सा रवने की सतह से छू गया और क्षतिग्रस्त हो गया।

DGCA ने घटना का संज्ञान लेते हुए इसके जांच के आदेश दिए हैं। DGCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया है।

About Post Author