बाराबंकी: वन विभाग की टीम ने डॉल्फिन का सफल रेस्क्यू कर सरयू नदी में छोड़ा, 10 दिनों से नहर में थी फंसी

रिपोर्ट- मो0 रज़ी सिद्दीकी 

उत्तर प्रदेश – बाराबंकी जिले की वन विभाग टीम द्वारा राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन को शारदा सहायक नहर से रेस्क्यू कर सुरक्षित सरयू नदी में डालने का सराहनीय कार्य किया गया | सरयू नदी के तेज बहाव में बहकर गांगेय डॉल्फ़िन फतेहपुर रेंज के दरियाबाद ब्रांच स्थित शारदा सहायक नहर में आ गई थी, नहर में पानी कम होने की वजह से डॉल्फ़िन को जान का खतरा देख वन विभाग की टीमों ने बड़ा रेस्क्यू अभियान चलाया और घंटों कड़ी मशक्कत के बाद डॉल्फ़िन का सफल रेस्क्यू कर सुरक्षित इनके प्रकृतिकवास रामनगर स्थित सरयू नदी में छोड़ा गया |

Barabanki Newsरेस्क्यू कर डॉल्फिन को सरयू नदी में छोड़ा गया 

बता दें कि बाराबंकी जिले के फतेहपुर क्षेत्र के भैसूरिया मुजाहिदपुर के पास शारदा सहायक नहर में करीब दस दिनों से एक डॉल्फिन फंसी हुई थी, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग टीम को दी थी| कई दिन बीत जाने के बाद आज वन विभाग की टीम ने सफल रेस्क्यू कर डॉल्फिन को सरयू नदी में छोड़ दिया| वन विभाग के अनुसार, रेस्क्यू की गई नर डॉल्फिन का वजन करीब 80 किलो और करीब लंबाई 6 फुट बताई जा रही है। बाराबंकी जिले मे स्थित सरयू नदी में सैकड़ो कि संख्या मे गंगेश डॉल्फिन मौजूद हैं। इनको संरक्षित रखने के लिए वन विभाग लगातार नजर बनाए हुए है|

डॉल्फिन का वजन करीब 80 किलो और लंबाई करीब 6 फुट

वहीं वन विभाग की टीम द्वारा चलाए गए रेस्क्यू के संबंध में डीएफओ आकाश दीप बाधवान ने बताया की करीब दस दिनों से नहर में फंसी डॉल्फिन का वन विभाग द्वारा सफल रेस्क्यू कर इनके प्रकृतिकवास सरयू नदी में छोड़ा गया | उन्होंने बताया कि रेस्क्यू की गई नर डॉल्फिन का वजन करीब 80 किलो और लंबाई करीब 6 फुट और उम्र करीब 9 साल है |

 

About Post Author