रिपोर्ट – फ़राज़ अन्सारी
उत्तर प्रदेश – बहराइच में आज काफी संख्या में पीआरडी जवानों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर प्रदर्शन किया| पीआरडी जवानों का आरोप है कि उनकी ड्यूटी अब कम लगाई जा रही है, जिससे उनका जीवन यापन मुश्किल हो रहा है| उनका कहना है कि हमारी ड्यूटी बढ़ाई जाए वरना हम लोग आमरण अनशन और चुनाव बहिष्कार भी करेंगे।
मांग पत्र लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट
बता दें कि बहराइच में पीआरडी जवानों ने आज ड्यूटी कम लगने से परिवार का भरण पोषण ना कर पाने की समस्या को लेकर काफी संख्या में जवानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। जवान अपनी मांगों का मांग पत्र लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।
बच्चों की पढ़ाई लिखाई और घर का खर्च चलाना मुश्किल
पीआरडी जवानों का कहना है कि 100 % ड्यूटी की जगह 20% ही ड्यूटी लगाई जा रही है, जिससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई और घर का खर्च चलाना मुश्किल है, इसलिए अगर हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो हम लोग आमरण अनशन के साथ ही चुनाव का बहिष्कार करने को मजबूर होंगे।