उत्तराखंड- उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अपने अंतिम चरण में हैं, चारों धामों के कपाट बंद होने की तारीख नजदीक है। चारधाम यात्रा ने इस बार सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इस सीजन में अब तक श्रद्धालुओं का आंकड़ा 55 लाख से पार हो गया है। पिछले सीजन में 2022 में ये आंकड़ा 42 लाख को पार कर गया था। जबकि इस बार चारों धामों में बर्फबारी और बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। वही चारो धामों में कपाट बंद होने की तैयारी भी की जा रही है। आईये आपको एक रिपोर्ट के जरिए दिखाते हैं कि इस सीजन चारधाम यात्रा कैसी रही और कब-कब चारो धामों के कपाट बंद हो रहे हैं।
देश विदेश में प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अपने अंतिम चरण में हैं, चारों धामों के कपाट बंद होने की तारीख नजदीक है। चारधाम यात्रा ने इस बार सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इस सीजन में अब तक श्रद्धालुओं का आंकड़ा 55 लाख से पार हो गया है। पिछले सीजन में 2022 में ये आंकड़ा 42 लाख को पार कर गया था। जबकि इस बार चारों धामों में बर्फबारी और बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। वही चारो धामों में कपाट बंद होने की तैयारी भी की जा रही है। पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज पर 15 नवंबर को बंद होगे जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को बंद होंगे, वही गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट पर्व पर 14 नवंबर को बंद होंगे। वहीं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डा विशाखा ने केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो पूरी तैयारी के साथ केदारनाथ यात्रा पर आए, केदारनाथ में हो रही बर्फबारी से तापमान में खासी गिरावट है ऐसे में सभी श्रद्धालु अपने साथ गर्म कपड़े व जरूरी दवाइयां साथ लेकर आएं।