अतीक व उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या के बाद अलीगढ़ में दिखा अलर्ट

अलीगढ़- अतीक अहमद व अशरफ की देर रात शूटरों के द्वारा की गई निर्मम हत्या के बाद अब उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में भी प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों की अलग-अलग जगह पर तैनाती की गई है जिससे कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके आज ही प्रशासन के द्वारा जगह-जगह फ्लैग मार्च करते हुए शांति व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है

यह भी पढ़ें….

अतीक व अशरफ की हत्या के मामले में 17 पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड, 3 लोगों के ऊपर हत्या का मामला किया गया दर्ज

यह भी पढ़ें….

शाइस्ता परवीन के सरेंडर पर आई बड़ी अपडेट,क्या आज कर सकती हैं सरेंडर?

 

दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ का है जहां प्रयागराज के अस्पताल में देर रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या किए जाने के बाद पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा अलर्ट जारी किया गया है, जिसका असर अलीगढ़ में भी देखने को मिल रहा है इसी के चलते आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के फेज गेट से बाबे सैयद व सर्किल चौराहे पर सुरक्षा की दृष्टि से एसएसआई सिविल लाइन मदन मुरारी द्विवेदी के नेतृत्व में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है, इतना ही नहीं मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगाई गई है जिससे किसी प्रकार की अशांति पैदा ना हो इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट पारिसा मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है जिसके चलते उनकी ड्यूटी फ्लैसगेट एएमयू सर्किल पर लगाई गई है यहां उनके नेतृत्व में पुलिस तैनात की गई है अभी सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पैदल गस्त किया गया है।

यह भी पढ़ें….

छोटे भाई ने लवलेश को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा

यह भी पढ़ें….

जहाँ बेटे असद को दफ़नाया गया अब वहीं पर बाप अतीक और चाचा अशरफ को भी दफ़नाया जाएगा

यह भी पढ़ें….

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद, बॉलीवुड एक्टर ने कहा, क्या हुआ यूपी पुलिस की गारंटी का”

About Post Author