रिपोर्ट-नरेंद्र वर्मा
फतेहाबाद: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर विगत शनिवार की रात्री एक सबारी बस ट्रक से टकराने से 10 सवारियां घायल हो गई।बस मे बैठी सवारियों मे चीखपुकार मच गई।सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।
बस संख्या यूपी43 एटी 0289 सवारियां भरकर दिल्ली के लिए विगत शनिवार को रवाना हुई हैं।जैसे ही थाना फतेहाबाद क्षेत्र मे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर29.100किलोमीटर पर पहुंची तभी आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।बस मे बैठी सवारियों मे चीखपुकार मच गई।एक्सप्रेस वे पर गुजर रहे यात्रियों ने लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह, चौकी प्रभारी लुहारी अनुज कुमार शर्मा यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।घायलों को बस से बाहर निकाला गया।जिसमें रेनू यादव पुत्री जगजीवन, सुनीता यादव पत्नी तरुण यादव निवासी गांव बरोली बगिसा थाना रगडूगंज गौडा, वीरेंद्र तिवारी पुत्र प्रभु नाथ तिवारी निवासी असवा बाजार थाना तरफगंज गोंडा ,बनवारी यादव पुत्र छेदू यादव निवासी दिरोल थाना परसपुर केडलगंज गोंडा ,पंकज पुत्र शिववरन ,संतोष यादव पुत्र शिववरन,शकुंतला पत्नी शिववरन निवासी ग्राम मरमोर थाना परसपुर गोंडा ,अमरेश पुत्र शिव बहादुर, किरन पत्नी शिव बहादुर निवासी गण रेकवापुरवा पोस्ट उरेडा थाना मरीबेगम गौडा, राजाराम पुत्र पुत्तन यादव निवासी गंधकपुर थाना परफगंज गौडा घायल हो गए।जिन्हें एस.एन.मैडिकल कालेज आगरा भिजवाया गया है।दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर टोलप्लाजा पर खडा कराया गया है।वहीं सवारियों को बस रुकवा कर गतव्य स्थान के लिए भेज दिया गया है।