पोखड़ा में आग की चपेट में आने से 2 युवकों की जलकर हुई मौत,कैबिनेट मंत्री ने हादसे के प्रति जताई संवेदना

रिपोर्ट–भगवान सिंह

पौड़ी,पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा के पोखड़ा क्षेत्र के दो युवकों की आग लगने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि दोनो युवक जंगल की आग बुझाने के दौरान आग की चपोट में आने से बुरी तरह से झुलसने से मौत हो गई. मृतक युवक अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से दोस्त के गांव सेडियाखाल आए हुए थे हादसे की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी.

दरअसल आपको बता दें कि  इस हादसे में 26 वर्षीय कुलदीप नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे 22 वर्षीय युवक विकास को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया लेकिन हायर सेंटर अस्पताल में पहुंचने से पहले ही रास्ते में विकास दम तोड़ डाला राजस्व टीम ने दोनो युवकों का पंचनामा भरकर दोनों युवको का पोस्टमार्टम संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में करवाने के बाद युवकों के शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं वहीं इस घटना पर पूर्व ब्लाक प्रमुख पोखड़ा सुरेंद्र रावत ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी ट्वीट करके हादसे की जानकारी देते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है,वहीं इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच भी कराई जा रही है वहीं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उनकी विधानसभा चौबट्टाखाल में हुए इस हादसे में जान गवा चुके दोनो युवकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

About Post Author