न्यायपालिका के विजन 2047 और नवाचारों पर विमर्श करने राजधानी के रविंद्र भवन में जुटे 1500 न्यायाधीश

रिपोर्ट- सुनील मालवीय

मध्य प्रदेश – राजधानी में प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा राज्य न्यायिक अधिकारियों का वार्षिक सम्मेलन शनिवार और रविवार को रविंद्र भवन के सभागार में आयोजित हो रहा है। इसमें सुप्रीम कोर्ट के छह, हाई कोर्ट के 40 और सभी जिला कोर्ट के 1500 न्यायाधीश शिरकत कर रहे हैं। इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश न्यायपालिका के विजन 2047 के साथ न्यायपालिका के कामकाज की समस्याओं, समाधान और नवाचारों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग माध्यमों के असर और योगदान पर होगा मंथन 

इस अधिवेशन में मध्य प्रदेश न्यायपालिका के विजन 2047 के साथ न्यायपालिका के कामकाज के समस्या और समाधान और नवाचारों पर विचार विमर्श किया जाएगा| इसके साथ इस महापंचायत में न्यायपालिका को सुगम बनाने के लिए एआई तकनीक और इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग माध्यमों के असर और योगदान पर मंथन होगा| अधिवेशन का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना कर रहे हैं| उच्चतम न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश जस्टिस अनिरुद्ध बोस जस्टिस जे के महेश्वरी मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस रवि मलिमथ मौजूद रहें|

About Post Author