शाहजहांपुर सड़क हादसे में 12 की मौत, पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रिपोर्ट – रोहित पाण्डेय 

शाहजहांपुर – उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में करीब 12 लोगों की मौत हो गई| सुबह घने कोहरे के चलते यह हादसा हुआ है। हादसा बृहस्पतिवार सुबह करीब 10:30 बजे अल्हागंज के गांव सुगसुगी के पास बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर हुआ।  इनमें तीन महिलाएं एक बच्चा और आठ पुरुष शामिल है। सभी मरने वाले पांचाल घाट फर्रुखाबाद गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।

शाहजहांपुर में सड़क हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत - Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar

टैक्सी में सवार सभी लोग गंगा स्नान के लिए जा रहे थे

बता दें कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है, जहां एक ऑटो को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी| इस हादसे में बारह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक ये घटना अल्हागंज जलालाबाद नेशनल हाईवे पर हुई| टैक्सी में सवार सभी लोग गंगा स्नान के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया| सभी मरने वाले थाना मदनापुर क्षेत्र के धम गड़ा गांव के निवासी हैं। घटना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा जलालाबाद क्षेत्र के विधायक हरिप्रकाश वर्मा जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और लोगों से घटना के विषय में जानकारी प्राप्त की। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस दुखद घड़ी में हम मृतक के परिजनों के साथ- विधायक हरिप्रकाश वर्मा 

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि घटना अत्यंत दुखद है| ऑटो में सवार 12 लोगों की मौत हो गई है| घटना की जांच कराई जा रही है| क्षेत्रीय विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने कहा कि इस दुखद घड़ी में हम मृतक के परिजनों के साथ हैं| उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना दर्दनाक घटना है | घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं| जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि घटना के विषय में लखनऊ से उच्च अधिकारियों ने समस्त जानकारी ली है और मृतकों के परिवार को यथासंभव मदद प्रदान की जाएगी|

About Post Author