सांसद अतुल राय मामले में निलंबित सीओ बघेल, बाराबंकी से गिरफ्तार

बीते कुछ दिनों से फरार चल रहे थे सीओ

बाराबंकी-   रेपकांड के आरोपी बसपा सांसद अतुल राय मामले में उन्हें प्रशासनिक जाँच में क्लीन चिट देकर बुरे फँसे वाराणसी के  निलंबित सीओ अमर सिंह बघेल को बाराबंकी से गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक रेपकांड में बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ जाँच में उनकी भूमिका संदिग्ध पाये जाने के बाद शासन द्दारा उन पर निलंबन का एक्शन लिया था, जिसके बाद गिरफ्तारी के डर से  वो फरार चल रहे थे। कल आखिर पुलिस ने उनके लुकाछिपी के इस खेल को समाप्त करते हुये उन्हें वाराणसी से लखनऊ जाते वक्त गिरफ्तार कर लिया। अब इस पूरे मामले में उनकी क्या भूमिका रही पुलिस इसकी जाँच कर रही है।

सांसद को क्लीन चिट दे बुरे फंसे सीओ

आपको बताते चलें कि सीओ अमरेश सिंह बघेल को प्रमोशन देकर वाराणसी का सीओ का बनाया गया था, लेकिन वाराणसी कोर्ट के बाहर रेप पीड़िता और उसके साथी की आत्महत्या में घोषी से बसपा सांसद अतुल राय का नाम सामने के बाद, मामले की जाँच के आदेश दिये गये थे। आत्महत्या करने वाली रेप पीड़िता व उसके साथी ने आत्महत्या से पहले बसपा सांसद पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था, जिसमें उसने कहा था कि सांसद अपने समर्थकों के दम पर अलग अलग तरीकों से समझौते का दबाव बना रहे हैं, इसी वजह से ऊब कर हम आत्महत्या कर रहे हैं। इसी मामले में हुई जाँच में सांसद को क्लीन चिट देने के बाद उनकी भूमिका की जाँच की शासन ने संस्तुति की थी।

 

About Post Author