रास्ते में मिले राजनीति के दो धुरंधर
उत्तर प्रदेश में सियासत की सियासी अटकलें उस वक्त तेज हो गयीं जब प्रतापगढ के कुंडा से आने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री व जनसत्ता पार्टी के संरक्षक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के साथ मुलाकात की। हांलाकि उनकी मुलाकात रास्ते में हुई। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक राजा भैया अपनी जनसत्ता पार्टी के लिये जनसंकल्प यात्रा निकाल कर झांसी दौरे पर जा रहे थे, तभी आज जनपद उन्नाव में प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव से औपचारिक मुलाकात हुई। राजा भैया ने शिवपाल का काफिला देख, अपना काफिला रोककर उनसे मुलाकात की। इस दौरान मुलाकात से उत्साहित शिवपाल समर्थकों ने राजा भैया जिंदाबाद के नारे भी लगाये।
मुलाकात को लेकर लगाये जा रहे सियासी कयास
प्रदेश के दो बड़े नेताओं की इस सियासी मुलाकात के बाद दोनों नेताओ की पार्टीयों के गठबंधन की चर्चा तेज हो गई हैं। ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजा भैया व शिवपाल सिंह यादव की पार्टियाँ अपनी राजनैतिक जमीन बचाने के लिये मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। उधर आपको बताते चलें कि आज जिस जनपद उन्नाव में प्रदेश के दो बड़े सियासी नेताओं की मुलाकात हुई वहाँ आज प्रदेश के सीएम योगी की जनसभा भी थी, तो ऐसे में रास्ते में मिलने के बहाने कहीं दोनो नेताओं ने बीजेपी की जनसभा को ध्यान में रखकर तो ये मुलाकात नहीं की। हांलाकि राजा भैया ने इस मुलाकात को सिर्फ शिष्टाचार भेंट बताया है और कहा है कि शिवपाल सिंह यादव के परिवार से परिवारिक संबध हैं, ये बस एक शिष्टाचार भेंट है।