ब्लॉक परिसर के बाहर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, 52 दुकानें जमींदोज

ब्लॉक के बाहर ही कर लिया अवैध कब्जा

औरैया- जनपद में बनी अवैध दुकानों को लेकर इस वक्त प्रशासन अपने फुल एक्शन मोड में हैं। हालात ये हैं कि प्रशासन का बुलडोजर ताबड़तोड़ कार्रवाइयाँ कर रहा है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इस बार औरेया प्रशासन के बुलडोजर के निशाने पर आया जनपद का अछल्दा ब्लॉक के बाहर बना अवैध निर्माण। इस अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन ने सख्त रूख अपनाते हुये जबरदस्त कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान मय फोर्स पहुँचे उपजिलाधिकारी राशिद अली व अपरजिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने अछल्दा ब्लॉक के बाहर अवैध निर्माण कर बनायीं गयीं करीब 52 दुकानों पर ठोस कार्रवाई करते हुये उन्हें बुलडोजर से नेस्तानाबूत कर दिया।

साक्ष्य न दिखा पाने पर हुई कार्रवाई

जनपद में अवैध निर्माण को लेकर संजीदा होकर कार्य कर रहे उपजिलाधिकारी विधूना राशिद अली ने सूत्रों को दी गयी जानकारी में बताया कि ब्लाक प्रमुख शरद राणा व शीला देवी द्दारा साक्ष्य न प्रस्तुत कर पाने के चलते ये कार्रवाई की गयी। इस दौरान ब्लाक प्रमुख शरद राणा दोबारा पैमाइश की मांग करते रहे लेकिन खतौनी मांगे जाने पर वो खतौनी की जगह नक्शा दिखाते रहे। जिससे असंतुष्ट दिखे प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार करते हुये 52 दुकानों पर बुलडोजर चलवा दिया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह व क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह भारी फोर्स के साथ तैनात रहे व पूरी कार्रवाई की ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की गई।

About Post Author