गाँव में जलभराव के चलते ग्रामीण परेशान, लेकिन जिम्मेदार बेसुध

जलभराव से होकर, घर पहुँचते हैं ग्रामीण

मथुरा- आम जनता द्वारा जनप्रतिनिधियों का निर्वाचन व  शासन द्वारा अधिकारियों की नियु्क्ति शायद इस वजह से की जाती है कि वो उनकी समस्याओं को सुनेंगे व उन्हें हल करेंगे लेकिन इसकी परिणति देखने को तब मिलती है जब जनता परेशानियों से बेबस होती है और जिम्मेदार बेसुध। जनपद की गोवर्धन तहसील के गाँव अडींग में ऐसी ही विकास कार्यों को लेकर की जाने वाली अनदेखी का मामला सामने आया है जहाँ के ग्रामीणों ने गाँव जाने वाली सड़क पर होने वाले जलभराव व बारिश में तालाब बनें गाँव  को लेकर स्थानीय विधायक व तहसील के एसडीएम के खिलाफ प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों के मुताबिक गाँव में जलभराव के चलते फसल का भी काफी नुकसान हो रहा है। समस्या से आजिज हो ग्रामीणों ने इस चुनाव में किसी भी पार्टी को वोट न देने का निर्णय लिया है।

महिलाओं और बच्चों ने भी किया प्रदर्शन

जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी का शिकार हो तालाब बन चुके गांव के लोगों ने सूत्रों को दी गई जानकारी में बताया कि गाँव के लोगों को जलभराव के चलते बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, घर आने जाने में  दिक्कत हो रही है। जलभराव से वहाँ बैठने वाले मच्छरों के चलते गांव में बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक हम लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होने कहा कि स्थानीय विधायक को भी अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं लेकिन सब सो रहे हैं। समस्या कितनी  गंभीर है इसका अन्दाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदर्शन के दौरान महिलाओं और बच्चों ने भी पानी में खड़े होकर प्रदर्शन में हिस्सा लिया और नारेबाजी की।

 

About Post Author